歌词
"Baby, शोना, खाना खाया
कि नहीं खाया?" हर पल करना
हर पल उसके नख़रे सहना
हर पल डाँट खाना
"Baby, शोना, खाना खाया
कि नहीं खाया?" हर पल करना
हर पल उसके नख़रे सहना
हर पल डाँट खाना
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
रात को देर तक बातें करना
प्यारी-प्यारी, मीठी-मीठी बातें
और call का उसका जो जवाब ना दो तो
फिर हाय उसको कितना भी मना लो
रात को देर तक बातें करना
प्यारी-प्यारी, मीठी-मीठी बातें
और call का उसका जो जवाब ना दो तो
फिर हाय उसको कितना भी मना लो
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
Date पे ले जाओ, momos खिलाओ
वरना तुमको पड़ेगी उसकी जूती
फूल भी ले जाओ, silk भी खिलाओ
वरना, बेटा, तेरी क़िस्मत फूटी
Date पे ले जाओ, momos खिलाओ
वरना तुमको पड़ेगी उसकी जूती
फूल भी ले जाओ, silk भी खिलाओ
वरना, बेटा, तेरी क़िस्मत फूटी
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
Casual friends थे, फिर best friends हो गए
अच्छे friends हो गए, फिर love start हो गया
पहले लगा था we met for each other
फिर पता चला तेरा कैसा है nature
छोटी बातों का बतंगड़ बनाना
फिर घंटों तक मेरा तुझको मनाना
Cafe ले जाना, तुझे shopping कराना
महँगे से theater में movie दिखाना
ये घाटे का व्यापार हमसे ना हो पाएगा
हम single ही अच्छे हैं, यारों
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हाँ, हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं
हम single ही अच्छे हैं