歌词
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसे बरसातों में आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसे बरसातों में आओ ना
ओ ऐसे बरसातों में आओ ना
धड़कनों में आ गया है एक नग्मा तेरे प्यार का
जैसे कोई सुर मिला हो, दिल की तार से दिल की तार का
पल की हसी में युही दिल्लगी में यह दिल गया
हमें क्या मिला है, तुम्हे तोह मेरा दिल भी मिल गया
लेके प्यार आँखों में, लेके प्यार आँखों में आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ
ऐसे बरसातों में आओ ना
ओ ऐसे बरसातों में, आओ ना, आओ ना
आ रही है तेरी यादें, दिल मेरा फिर बेकरार है
तुम मिलोगी हा मिलगी दिलको मेरे ऐतबार है
खुली है यह बाहें, देखे यह निगाहे रस्ता तेरा
जरा मुस्कुराके, फिरसे दिखादे वोहि अदा
या तोह मेरी यादों में
या तोह मेरी यादों में
आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
भीगी भीगी रातों में फिर तुम आओ ना
ऐसे बरसातों में हो ऐसे बरसातों में आओ ना
ऐसे बरसातों में हो ऐसे बरसातों में आओ ना
आओ ना