Lyrics
हो noughty हूँ, नटखट हूँ
लटपट हूँ, मक़सद के वास्ते
बाजी हूँ, अटपट हूँ, मुंहफट हूँ
मकसद के वास्ते
हो noughty हूँ, नटखट हूँ
लटपट हूँ, मक़सद के वास्ते
बाजी हूँ, अटपट हूँ, मुंहफट हूँ
मकसद के वास्ते
आड़ी-तिरछी, टेडी-मेडी चाल रे
फटी किसी की देख अड़ा तू टांग रे
है लफ़ंगा, सर पर चंगा, करता रहता पंगा
कहते सब, तेरी तो झंड हो गयी
ओ गविन्द, तेरी तो झंड हो गयी
हो, तेरी तो झंड हो गयी
ओ गविन्द
तेरी तो झंड हो गयी
ओ खोटा है, ऐडा है, टेड़ा है, मकसद के वास्ते
नौटंकी, लोफर है, जोकर है, मकसद के वास्ते
Start
खोटा है, ऐडा है, टेड़ा है, मकसद के वास्ते
नौटंकी, लोफर है, जोकर है, मकसद के वास्ते
रंग-भंग करने में ये उस्ताद रे
अरे जहाँ भी जाये मिले दाद पे दाद रे
ਭੈਂਡ ਦੇ ਟੱਕੇ, ढ़ोल पीट के, पीछे पीछे फिरते गाते सब
ਉੱਤੇ ਕੀਤੀ, तेरी तो झंड हो गयी, ओ गोविन्द
तेरी तो झंड हो गयी
तेरी तो झंड हो गयी, ओ गोविन्द
तेरी तो झंड हो गयी
अतलू हूँ, पतलू हूँ, टपलू हूँ, मक़सद के वास्ते
दीवाना, परवाना, जौली हूँ, मक़सद के वास्ते
हो अतलू हूँ, पतलू हूँ, टपलू हूँ, मक़सद के वास्ते
दीवाना, परवाना, जौली हूँ, मक़सद के वास्ते
अरे मैं बताऊँ, करू बाल की खाल रे
मस्तीखोरी आदत मेरी राम रे
चालाक लोमड़ी, मोटी चमड़ी
बार-बार, बकते रहते हैं सब
ਦੀ ਕੈਂਦੇ ਰੇਂਦੇ ਹਨ ਸਭ
तेरी तो झंड हो गयी
ओ गोविन्द
तेरी तो झंड हो गयी
तेरी तो झंड हो गयी
ओ गोविन्द
तेरी तो झंड हो गयी
तेरी तो झंड हो गयी, ओ झंडु
तेरी तो झंड हो गयी