Lyrics
आ जाओ, सारे टकीला मारे
Music पे, प्यारे झूमेजा
नशीली आहें tepting सी बाहें
बाहों में आ के घुमे जा
Music पे, प्यारे झूमेजा
नशीली आहें tepting सी बाहें
बाहों में आ के घुमे जा
Beat पे, Neet पे, पी के दिखा
Sexy सा croud है party ये loud है
सब कुछ allowed यहाँ
Saturday की रात में
दारू की, बरसात है
बोतलों, का साथ है
Saturday की रात में
दारू की, बरसात है
मदहोशी के, बादलों में
मुंडे से हो गयी चोरी
दुनियां की सीना जोरी
तू आजा जोरी-जोरी और जी ले जरा
थोड़ी-थोड़ी कर के
तेरा picture अभी बाकी है पी ले जरा
हो tention को घर पे सुला के आ
और घर का बता भी तू लागे हा
अब काहे का है डर, इधर बना ले घर
थोडा दारू, थोडा पानी
है हँसीं जिंदगानी
तेरी फिसले यहाँ
Whiskey खोले दम से
अब रातों पिसता गम से
तू जशन ले ले हम से
मस्ती खली, दर्द जो खींचेगा
तेरे Hammer में, हर कोई नाचेगा
थोड़े से हैं Mentel, थोड़े से हैं Gentel
फिर characters matter यहाँ