Şarkı Sözleri

मुझमें सफ़र तू करती रहे
हर एक साँस में गुज़रती रहे

शाम-ओ-सुबह तू मेरा, तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म, जाँ एक है, ना होना कभी तू जुदा

Sözler aşağıda geliyor...

Reklamları görmek istemiyor musun? Şimdi yükselt

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी

देखो ना कैसी इजाज़त मिली है
एक-दूसरे में हिफ़ाज़त मिली है
जीने की सारी ज़रूरत मिली है
ये जो भी है, जैसा है
यूँ ही हमेशा-हमेशा रहे जिस तरह

शाम-ओ-सुबह तू मेरा, तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म, जाँ एक है, ना होना कभी तू जुदा

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी

मुझमें सफ़र तू करती रहे
हर एक साँस में गुज़रती रहे

हमसे ये जो भी हरकत हुई है
मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत हुई है
कुछ इतने हैं हम-तुम, कमी कुछ नहीं है
जितना भी जीना है, तुझको ही जीना है
जीते रहें जिस तरह

शाम-ओ-सुबह तू मेरा, तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म, जाँ एक है, ना होना कभी तू जुदा

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे तेरी-मेरी कहानी

Writer(s): Rakesh Pal, Chirantan Bhatt

Reklamları görmek istemiyor musun? Şimdi yükselt

API Calls

Spotify üzerinden skroplama mı olsun?

Spotify hesabınla Last.fm hesabını bağla ve herhangi bir Spotify uygulaması, herhangi bir cihaz veya platform üzerinden dinlediğin her şeyi skropla.

Spotify'a bağlan

Son ver