Тексты песен

ਹਾਂ, ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਸ ਇਕ ਤੁਹੀਓਂ ਸਹਾਰਾ ਮੇਰਾ
काग़ज़ की कश्ती में बहता रहा
तुझ पे ही आ के किनारा मिला

ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਸ ਇਕ ਤੁਹੀਓਂ ਸਹਾਰਾ ਮੇਰਾ
कह दे तो रख दूँ मैं ला कर के दिल
तोड़ने को फिर दोबारा मेरा

बे-जान दिल में कुछ हरकत हुई
तुम जो मिले, थोड़ी बरकत हुई
काढ़े सी कड़वी थी ज़िंदगी मेरी
जो लब से लगी तेरे, शरबत हुई

बे-जान दिल में कुछ हरकत हुई
तुम जो मिले, थोड़ी बरकत हुई
काढ़े सी कड़वी थी ज़िंदगी मेरी
जो लब से लगी तेरे, शरबत हुई है

मोहब्बत हुई है हमें, तेरी आदत हुई है हमें
बस एक दफ़ा जो तुम भर लोगी बाँहों में
राहत मिलेगी हमें

मोहब्बत हुई, तेरी आदत हुई है
तू सुबह की पहली इबादत हुई है
हम शौक़ीं थे मरने के हर-पल में थोड़ा
तू आया तो जीने की चाहत हुई है
चाहत हुई है हमें

रातें गुज़ारी हैं कुछ इस तरह
कुछ इस तरह दिन गुज़ारा मेरा
चंदा में देखा था तुझको कभी
तुझको ही माना सितारा मेरा

ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਸ ਇਕ ਤੁਹੀਓਂ ਸਹਾਰਾ ਮੇਰਾ
काग़ज़ की कश्ती में बहता रहा
तुझ पे ही आ के किनारा मिला

ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਸ ਇਕ ਤੁਹੀਓਂ ਸਹਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ

हाँ, तुम अगर नींद हो तो मैं एक ख़्वाब हूँ
तुम अगर इश्क़ हो, मैं गुलाब हूँ
तुम अगर चैन हो तो मैं मीठी साँस हूँ
तुम अगर जो नहीं तो मैं ख़ाक हूँ

एक नज़र जो देख ले
भर के दिल नज़ारा तेरा
फिर तू मेरी ले-ले जाँ
ले, मैं सारा का सारा तेरा

ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਸ ਇਕ ਤੁਹੀਓਂ ਸਹਾਰਾ ਮੇਰਾ
काग़ज़ की कश्ती में बहता रहा
तुझ पे ही आ के किनारा मिला

ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਸ ਇਕ ਤੁਹੀਓਂ ਸਹਾਰਾ ਮੇਰਾ
ਬਿਨ ਤੇਰੇ ਨਹੀਓਂ ਗੁਜ਼ਾਰਾ ਮੇਰਾ

Writer(s): Aditya Rikhari

API Calls

Скробблишь из Spotify?

Подключи свой аккаунт Spotify к аккаунту Last.fm и регистрируй все, что ты слушаешь в приложениях Spotify на всех устройствах и платформах.

Подключиться к Spotify

Отклонить