Lyrics
खो जाने दो तारों के तले
"बह जाने दो," हवा ये कहे
खो जाने दो तारों के तले
"बह जाने दो," हवा ये कहे
रात-दिन ख़्वाब में
हर डगर, हाँ, हर शाम में
चल पड़ा ऐसे सफ़र के रास्ते
एक छोटी सी ख़्वाहिश मेरी
लेकर अब इनको चलूँ यहाँ
मंज़िल मेरी उस पार है
राहों को ताके ये मन मेरा
ख़्वाबों को छू लेने दो, जी लेने दो
इन आँखों में ख़्वाबों को बुन लेने दो
खो जाने दो तारों के तले
"बह जाने दो," हवा ये कहे
खो जाने दो तारों के तले
"बह जाने दो," हवा ये कहे
रात-दिन ख़्वाब में
हर डगर, हाँ, हर शाम में
चल पड़ा ऐसे सफ़र के रास्ते
चल पड़ा ऐसे सफ़र के रास्ते