Lyrics
क़दमों में तेरे ये जहाँ
क़दमों में तेरे ये जहाँ
जाऊँ तो जाऊँ मैं कहाँ?
तेरी ज़ुल्फ़ों में खो जाऊँ
तेरी बाँहों में सो जाऊँ
हाँ, लग जा गले, मेरी जाँ
लग जा गले, मेरी जाँ
लग जा गले, मेरी जाँ
लग जा गले, मेरी जाँ
ज़िंदगी, तू है मेरी ज़िंदगी
ज़िंदगी, तू है मेरी ज़िंदगी
दिल्लगी, की है तुझ से दिल्लगी
ज़िंदगी, तू है मेरी ज़िंदगी
ढूँढूँ मैं तुझ को हर जगह
जीने की तू है हर वजह
ढूँढूँ मैं तुझ को हर जगह
जीने की तू है हर वजह
क़दमों में तेरे है जहाँ
जाऊँ तो जाऊँ मैं कहाँ?
तेरी ज़ुल्फ़ों में खो जाऊँ
तेरी बाँहों में सो जाऊँ
हाँ, लग जा गले, मेरी जाँ
लग जा गले, मेरी जाँ
साँसें भी मेरी थम सी गई
धड़कनें जैसे गुम हो गई
साँसें भी मेरी थम सी गई
बदली सी भी है ये फ़िज़ा
दिल अब तो तेरा ये हुआ
बदली सी भी है ये फ़िज़ा
दिल अब तो तेरा ये हुआ
क़दमों में तेरे है जहाँ
जाऊँ तो जाऊँ मैं कहाँ?
तेरी ज़ुल्फ़ों में खो जाऊँ
तेरी बाँहों में सो जाऊँ