Lyrics
टाना
मेरी जवानी ऐ सोडे की बोतल
मेरी जवानी सोडे की बोतल
मिला दे whiskey में, पी जा तू बोतल
चढ़ी? नहीं
अरे चढ़ी कि? नहीं-नहीं
चढ़ी क्या? नहीं
अरे चढ़ी कि? नहीं-नहीं
अंगड़ाई के झौंके, सबको रोके
पीने वालों को, दुनिया टोके
उइ पा
मेरी जवानी सोडे की बोतल
१६ बरस की मेरी कहानी
हाये, हाये, अरे, अरे, अरे, अरे
धक-धक धड़के, मेरी जवानी
ओये होए होए, १६ बरस की मेरी कहानी
धक-धक धड़के, मेरी जवानी
ऐसे चला के, डालो ना पानी
बन जाऊंगी मैं, तेरी दीवानी
चढ़ी की? नहीं-नहीं
उफ़ मेरी जवानी, सोडे की बोतल
अरे मेरी जवानी, सोडे की बोतल
मिला दे whiskey में, पीजा तू बोतल
का, का, का, का
कहाँ लेके जाऊँ, मैं इस बदन को
तेरी ही हो जाऊँ, कुछ ऐसा कर दो
कर दो ना
मैं हूं whiskey से, ज्यादा riskey
मैं हूं whiskey से, ज्यादा riskey
ऐसी है मेरी अलधड़ जवानी
चल
चढ़ी? नहीं च, च, चढ़ी कि? नहीं-नहीं
चढेगी
मेरी जवानी, सोडे की बोतल
मेरी जवानी, सोडे की बोतल
मिला दे whiskey में, पी जा तू बोतल