Lyrics
अच्छा चलता हूँ, दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का ज़ुबाँ पे स्वाद रखना
अच्छा चलता हूँ, दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का ज़ुबाँ पे स्वाद रखना
दिल के संदूक़ों में मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी-तारों में भी मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया
ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ, ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ
ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ ਬੇਲੀਆ, ਓ ਪਿਯਾ
ओ, पिया
ओ, पिया
पिया, पिया
महफ़िल में तेरी हम ना रहें तो
ग़म तो नहीं है, ग़म तो नहीं है
क़िस्से हमारे नज़दीकियों के
कम तो नहीं हैं, कम तो नहीं हैं
कितनी दफ़ा सुबह को मेरी
तेरे आँगन में बैठे मैंने शाम किया
ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ, ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ
ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ ਬੇਲੀਆ, ਓ ਪਿਯਾ
ओ, पिया
ओ, पिया
ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ, ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ
ਚੰਨਾ ਮੇਰਿਆ-ਮੇਰਿਆ ਬੇਲੀਆ, ਓ ਪਿਯਾ