歌詞
हो ओ ओ
हो ओ ओ
आ आ आ आ आ आ
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
जादूगर तूने जाने कैसा जादू किया
धक-धक धड़के है मतवाला जिया
माने ना, माने ना, माने ना, माने ना दिल ये दीवाना
हे, हे, हे, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
(दीवाना दिल मेरा)
(दीवाना दिल मेरा)
दिलरुबा मचल के रंग यूँ बदल के ऐसे कहाँ जाने लगी?
ये दुपट्टा ढलके क्यूँ जवानी छलके मस्ती नयी छाने लगी
अब दूरी तड़पने लगी
तूने देखा शरमाने लगी
जाने दे जाने जाने दे जानु मै तेरा ये बहाना
हे, हे, हे, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
(बहाना, बयाना)
(बहाना, बयाना)
(छुम-छुम, छुम, हुआ, हुआ, हुआ, प्यार-प्यार)
हम मिले हैं जबसे, मांगती हूँ रब से, मैं दुआएं तेरे लिए
है तमन्ना कबसे, आ लगा लूँ लब से, तेरी वफ़ा मेरे लिए
तेरी बाते हैं जादू भरी
तुझे आती है जादूगरी
आने दे, आने दे, आने दे बाहों में मुझे जाने जाना
हे, हे, हे, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ, कैसे हुआ?
जादूगर तूने जाने कैसा जादू किया
धक-धक धड़के है मतवाला जिया
माने ना, माने ना, माने ना, माने ना दिल ये दीवाना
हे, हे, हे, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ (हुआ)
कैसे हुआ? (हुआ)
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार मेरे यार
ऐसे हुआ (हुआ)
कैसे हुआ? (हुआ)