歌詞

ऐ काश, काश यूँ होता
हर शाम साथ तू होता
चुप-चाप दिल ना यूँ रोता
हर शाम साथ तू होता

गुज़ारा हो, तेरे बिन गुज़ारा
अब मुश्किल है लगता
नज़ारा हो, तेरा ही नज़ारा
अब हर दिन है लगता

以下、歌詞続く...

広告なしで音楽を楽しみませんか?今すぐアップグレード

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता
दिल अगर ये बोल पाता
बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ
तेरे संग जो पल बिताता
वक़्त से मैं वो माँग लाता
याद करके मुस्कुराता, हाँ

तू मेरी राह का सितारा
तेरे बिना हूँ मैं आवारा
जब भी तन्हाई ने सताया
तुझको बेसाख़्ता पुकारा

चाहत है मेरी ला-फ़ना
पर, मेरी जाँ, दिल में हूँ रखता, हाँ-हाँ

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता
दिल अगर ये बोल पाता
बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ
तेरे संग जो पल बिताता
वक़्त से मैं वो माँग लाता
याद करके मुस्कुराता, हाँ

You belong to me
Our love was meant to be
I know you feel it too
Each time I look at you

ख़्वाबों का कब तक लूँ सहारा
अब तो तू आ भी जा, ख़ुदा-रा
मेरी ये दोनों पागल आँखें
हर पल माँगे तेरा नज़ारा

समझाऊँ इनको किस तरह
इन पे मेरा बस नहीं चलता, हाँ-हाँ

हाल-ए-दिल तुझको सुनाता
दिल अगर ये बोल पाता
बा-ख़ुदा, तुझको है चाहता, जाँ
तेरे संग जो पल बिताता
वक़्त से मैं वो माँग लाता
याद करके मुस्कुराता, हाँ

Writer(s): Sayeed Quadri, Harshit Saxena

広告なしで音楽を楽しみませんか?今すぐアップグレード

似ているトラック

API Calls

Spotify 経由で Scrobble しているお客様へ

Spotify アカウントを Last.fm アカウントに接続すると Spotify で聞く音楽がすべてScrobble されます。使用するアプリやデバイス、プラットフォームの種類を気にする必要はもうありません。

Spotify に接続

却下